RANCHI: झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ थाने में केस दर्ज हुआ है। रांची के कांके थाना में सोनू तिर्की ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शिबू सोरेन और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।
सोनू तिर्की ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी के बयान से राज्य के लोगों की भावना को ठेस पहुंचा है। ऐसे में बाबूलाल मरांडी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कांके थाना में केस दर्ज होने के बाद झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘राजकुमार हेमंत सोरेन जी, सुना है मेरे संकल्प यात्रा में आपका पोल खोलने से परेशान होकर आपने तीन दिनों में अबतक लातेहार, सिमडेगा, देवघर और रांची में हम पर चार अलग-अलग मुक़दमे दर्ज करवाये हैं। मुझ पर यह विशेष कृपा बरसाने के लिये आपका आभारी हूं’।