RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव में तीन सीटें जीतने वाले जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी जेएमएम के बनने वाली सरकार को समर्थन करेंगे. भले दी इसको लेकर जेएमएम ने उनका समर्थन नहीं मांगा हो. लेकिन वह समर्थन को लेकर तैयार हैं.
हेमंत और बाबूलाल की हुई मुलाकात
हेमंत सोरेन बाबूलाल मरांडी के आवास पर पहुंचे और मरांडी से मुलाकात की. धनवार से चुनाव जीतने पर हेमंत ने उनको बधाई दी. कहा कि भले ही हमलोग चुनाव अलग-अलग लड़े हो. लेकिन दोनों का मकसद एक ही है. वह झारखंड के पुराने और अनुभवी नेता है इसलिए झारखंड के विकास में उनका अनुभव काम आएगा. बता दें कि चुनाव से पहले महागठबंधन में जेवीएम को शामिल होने के लिए बुलाया जा रहा था, लेकिन बाबूलाल को हेमंत का नेतृत्व मंंजूर नहीं था. इस कारण बाबूलाल मरांडी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया.
हेमंत महागठबंधन दल का चुने गए नेता
जेएमएम विधायक दल के नेता चुने जाने बाद शिबू सोरेन के आवास पर महागठबंधन के विधायकों की बैठक हुई. इसमें विधायक दल का नेता हेमंत को चुना गया. बताया जा रहा है कि करीब 8 बजे राज्यपाल से मिलने के लिए हेमंत जाएंगे और सरकार बनाने का दावा करेंगे. महागठबंधन में जेएमएम को 30, कांग्रेस को 16 और राजद को 1 सीटें मिली हैं. वही, 3 सीटों वाली जेवीएम भी बिना शर्त समर्थन देने को तैयार हैंं.