मरांडी ने नई कमेटी की घोषणा, BJP में विलय का विरोध करने वाले दोनों विधायकों को किया बाहर

मरांडी ने नई कमेटी की घोषणा, BJP में विलय का विरोध करने वाले दोनों विधायकों को किया बाहर

RANCHI:  बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम ने 151 सदस्यों की कमेटी की आज घोषणा कर दी. बीजेपी में विलय का विरोध करने वाले जेवीएम के विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. कमेटी मे दोनों को कोई जगह नहीं दिया गया है. 

इसको भी पढ़ें:- झारखंड में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला, कुछ को मिली अतिरिक्त जिम्मेवारी, देखें लिस्ट

बाबूलाल के बीजेपी में जाने का किया था विरोध

बाबूलाल मरांडी की पार्टी का बीजेपी में विलय को लेकर कई दिनों से चर्चा हो रही है. लेकिन जेवीएम के दोनों विधायक इसका विरोध कर रहे थे. इसको लेकर पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी नाराज चल रहे थे. जब कमेटी को गठन किया गया तो बाहर कर दिया, एक वक्त ऐसा भी था कि प्रदीप यादव मरांडी के खासमखास थे.

नए लोगों को मिला मौका

कमेटी की घोषणा पार्टी के नेता अभय सिंह ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में की. कमेटी में 9 केंद्रीय उपाध्यक्ष, एक प्रधान महासचिव , 6 महासचिव, 9 सचिव, 1 केद्रीय कोषाध्यक्ष सहित 122 कार्यसमिति सदस्य बनाए हैं. इसके अतिरिक्त मरांडी ने मंच एवं मोर्चा के अध्यक्षों एवं 26 जिलाध्यक्षों की भी घोषणा कर दी है.


विदेश से आते ही गिराई गाज

पार्टी की विलय की चर्चा होने के बाद मरांडी मलेशिया टूर पर गए थे. वह गुरुवार को लौट कर आए और आज विरोध करने वाले दोनों विधायकों पर गाज गिरा दी. यह बता दिया कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जा सकती है.