बाबा रामदेव अपनी 4 कंपनियों का लाएंगे शेयर, जानिए.. पतंजलि कब करेगी बड़ा एलान

बाबा रामदेव अपनी 4 कंपनियों का लाएंगे शेयर, जानिए.. पतंजलि कब करेगी बड़ा एलान

DESK : पतंजलि ग्रुप को स्टेबलिस करने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव अब शेयर मार्केट का रुख करने वाले हैं। बाबा रामदेव ने एलान किया है कि पतंजलि ग्रुप की चार कंपनियों को वे जल्द ही मार्केट में ले जाएंगे। इस आईपीओ को लेकर पतंजलि नें सब कुछ तय कर लिया है। बाबा रामदेव ने पतंजलि ग्रुप की चार कंपनियों के आईपीओ लाने का एलान किया है। इसमें पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि बैलेंस, पतंजलि मेडिसिन और पतंजलि लाइफ स्टाइल वे कंपनियां हैं जिनके IPO लाए जाएंगे।


पतंजलि ग्रुप की पहली कंपनी का शेयर जल्द ही मार्केट में आ सकता है लेकिन सभी कंपनियों के आईपीओ आने में तकरीबन 5 साल का वक्त लगेगा। योग गुरु बाबा रामदेव ने इसकी घोषणा दिल्ली में की है। बाबा रामदेव ने कहा है कि पतंजलि ग्रुप का कारोबार 40000 करोड़ रुपए का है। आने वाले साल में पतंजलि ग्रुप अपने कारोबार को और ज्यादा बढ़ाने जा रहा है। देश में 5 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर पतंजलि ग्रुप ने पॉलिसी बनाई है, उससे पहले हम शेयर मार्केट का रुख कर रहे हैं ताकि आम निवेशक भी पतंजलि के साथ जुड़ सकें।


आपको बता दें कि पतंजलि ग्रुप की रुचि सोया कंपनी बाजार में पहले से ही लिस्टेड है। पतंजलि का टारगेट मिशन 2027 को लेकर हैं। अगले 5 साल में अलग-अलग कंपनियों के शेयर बाजार में लिस्ट कराने साथ ही साथ निवेशकों को अपने साथ जोड़ने का टारगेट बाबा रामदेव ने रखा है।