बाबा रामदेव हाजिर हों! SC ने योगगुरु को थमा दिया नोटिस, बालकृष्ण को भी बुलावा

बाबा रामदेव हाजिर हों! SC ने योगगुरु को थमा दिया नोटिस, बालकृष्ण को भी बुलावा

DESK : योगगुरु बाबा रामदेव को और आचार्य बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए दो सप्ताह बाद कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद के कथित भ्रामक विज्ञापन को लेकर यह आदेश सुनाया है। कोर्ट ने दोनों के ऊपर अवमानना का नोटिस जारी किया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव की कंपनी से तीन सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा था। इतना ही कोर्ट ने किसी भी तरह से विज्ञापन प्रकाशित करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।


दरअसल, इंडियन मेडिकल असोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका फाइल कर कहा था कि पतंजलि आयुर्वेद के विज्ञापन झूठा दावा करने वाले और भ्रामक हैं। उसके बाद पतंजलि आयुर्वेद से जुड़े मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने संस्था के विज्ञापन प्रकाशित करने पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इतना ही नहीं कोर्ट ने इस मामले में जवाब की भी मांग की थी। 

 

वहीं, अब  सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापन के मामले में पतंजलि आयुर्वेद को कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस पतंजलि आयुर्वेद के अलावा आचार्य बालकृष्ण को भी दिया गया है। जिसमें दोनों को कोर्ट के समक्ष पेश होने को कहा गया है। इससे पहले कोर्ट ने जवाब की मांग की थी लेकिन जवाब नहीं मिलने के बाद अब यह नोटिस दिया गया है।