ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, मारूफगंज मंडी में वरुण पूजा घी के नाम पर बन रहा था नकली सामान PM मोदी का बिहार दौरा कल: पंचायती राज दिवस पर देंगे बड़ी सौगात, 13,480 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास Tamasha: फिल्म ‘तमाशा’ के बेहतरीन डायलॉग्स, जो हमें अपने अंदर के हीरो से मिलाती हैं पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश, CCS की बैठक में लिये गये 5 बड़े फैसले रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के लिए ऐतिहासिक दिन, कल से दौड़ेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 2 इनामी बदमाशों को फ़िल्मी अंदाज में दबोचा पटना में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का टाइमिंग बदला, 24 अप्रैल से लागू होंगे नए आदेश वैशाली के प्रिंस राज ने UPSC में हासिल की 141वीं रैंक, जिले का नाम किया रोशन Bihar Crime News: सड़क किनारे लावारिस शव मिलने से हड़कंप, स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस के भी उड़े होश सीतामढ़ी में 3 नाबालिग बच्चियों की पोखर में डूबने से मौत, मिट्टी निकालने के दौरान फिसला पैर

बात नहीं मानी तो मुंडन करने के बाद किन्नरों ने पिलाई पेशाब, वीडियो भी किया वायरल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 29 Jul 2023 05:30:48 PM IST

बात नहीं मानी तो मुंडन करने के बाद किन्नरों ने पिलाई पेशाब, वीडियो भी किया वायरल

- फ़ोटो

DESK: किन्नरों के दो गुटों के बीच लंबे समय से विवाद चली आ रही थी। इस बार रसोइया को लेकर विवाद शुरू हो गया। रसोइया खाना अच्छा बनाता था इसलिए उसे  दूसरा गुट अपने साथ रखना चाहता था। इस गुटबाजी का खामियाजा रसोइये को भुगतना पड़ गया। दूसरा गुट लगातार रसोइये को अपने ग्रुप में शामिल होने के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन पहले गुट को छोड़कर उन्हें धोखा देकर वह उनके साथ नहीं आना चाहता था।


 वह जानता था कि ऐसा किया तो बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाएगी। जब रसोइये ने दूसरे गुट की बात नहीं मानी तो किन्नरों के समुह ने उसे निशाना बनाया। पहले तो उसके साथ लूटपाट की फिर सिर मुंडवाकर उसके शरीर पर पेशाब कर दी। यही नहीं इस दौरान उसे पेशाब भी पिलाई गयी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 5 लोगों को दबोचा है। जिसमें 3 किन्नर और उनके 2 साथी शामिल है। 


मामला यूपी के सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम बसई का है जहां पीड़ित नन्हू ने पुलिस को बताया कि वह इमाम्बख्श की रहने वाली किन्नर चांदनी के यहां खाना बनाने का काम करता है। लेकिन किन्नरों का दूसरा गुट उसे अपने साथ रखना चाहता है। दूसरे गुट में शामिल किन्नर लालू, रिचा, करीना और असीम-पवन नामक दो युवक के द्वारा लगातार उसपर दबाव बनाया जा रहा था। 


नन्हू ने जब साथ रहने से मना किया तब 26 जुलाई को उसके साथ बुरा बर्ताव किया गया। जब वह अपने घर लौट रहा था तब उसे इन लोगों ने पकड़ लिया और पास रखे दस हजार रुपये लूट लिया और जमकर मारपीट की। इससे भी मन नहीं भरा तो चेहरे पर रिचा किन्नर ने पेशाब कर दिया और फिर उसे पेशाब पिलाया गया। फिर अस्तुरा निकालकर सिर को मुंडन कर दिया।


 वह चिखता चिल्लाता रहा लेकिन किसी ने उसकी एक ना सुनी। रोने की आवाज सुनते ही खेत में मक्का काट रहे लोग दौड़े जिसे देख किन्नर वहां से नौ दो ग्यारह हो गये। पीड़ित नन्हू ने कहा कि यदि खेत में काम कर रहे लोग मौके पर नहीं आते तो उसे भी किन्नर बना दिया जाता।


 इस दौरान पिटाई करते, पेशाब करते और पिलाते और सिर मुंडन करते वीडियो किन्नरों ने अपने मोबाइल से बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के वाद पुलिस ने मामले पर तुरंत संज्ञान लिया। पुलिस ने आरोपी किन्नर लाली, रिचा, करीना, पवन और असीम को गिरफ्तार कर लिया और पांचों को जेल भेजा गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अभी भी वायरल हो रहा है।