Bihar Police Encounter: बिहार के इस जिले में सुबह-सुबह कुख्यात अपराधियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर,पैर में लगी गोली Bihar weather : बिहार के इन 15 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानिए आपके जिले का हाल शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस
1st Bihar Published by: Updated Mon, 09 Aug 2021 07:02:38 PM IST
- फ़ोटो
DESK: पूजा पाठ करा रहे पंडित जी की जब चुटिया ही न हो तो जजमान क्या कहेंगे। एक पंडित यही देखकर परेशान हो गये। बेचारे पंडित जी गये थे बाल कटवाने लेकिन नाई ने चुटिया ही काट डाली। नाराज औऱ परेशान पंडित जी ने थाने में FIR दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
देहरादून में हुआ वाकया
मामला उत्तराखंड के देहरादून का है. देहरादून के नवादा इलाके में रहने वाले पंडित शिवानंद पास के ही भावेश सैलून में अपना बाल कटवाने गये. नाई से बड़े प्यार से पंडित जी का बाल काटा. आइने में अपने बालों का स्टाइल देखकर पंडित जी खुश हुए. उन्होंने नाई को कहा कि वह बालों को कलर भी कर दे. पंडित जी ने बालों में कलर लगवाया औऱ घर लौट गये.
नहाने गये तो पता चला
नाई के सैलून से वापस लौटने के करीब एक घंटे बाद पंडित जी नहाने गये. बालों को धोया और उसी दौरान पता चला कि बाल काटने के साथ साथ चुटिया भी काट दी गयी है. नाराज पंडित जी तुरंत भावेश सैलून पहुंचे औऱ नाई से उलझ पडे. उन्होंने नाई को जमकर खरीखोटी सुनायी. बात बढते देख नाई इनसे माफी मांगने लगा लेकिन पंडित जी ने उसे माफ करने से इंकार कर दिया.
पंडित जी ने दर्ज करायी एफआईआऱ
सैलून में नाई से बहस के बाद पंडित शिवानंद देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना पहुंचे और सैलून चलाने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पंडित जी ने पुलिस को दिेये गये शिकायत में कहा है कि चूंकि बाल में कलर लगा था और सारे बाल चिपके थे इसलिए उन्हें पता ही नहीं चुटिया कट गयी है. एक घंटे बाद जब उन्होंने बाल को धोया और सिर पर हाथ फेरा तो पता चला कि चुटिया तो है नहीं.
मामले की छानबीन कर रही पुलिस
पंडित शिवानंद की शिकायत के आधार पर नेहरू कॉलोनी थाना ने सैलून संचालक औऱ नाई भावेश के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने, मारपीट करने, गाली देने और जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज की है. थानेदार राकेश गुसाई ने बताया कि पंडित शिवानंद द्वारा दर्ज कराये गये एफआईआर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
वैसे हालिया दिनों में उत्तराखंड में पंडित की चुटिया काटने का ये दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहले नैनीताल में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. वहां विश्व हिन्दू परिषद के नेता विषंबर दत्त ने आरोप लगाया था कि जब वे सैलून में बाल कटवाने गये तो उनकी चुटिया काट ली गयी. विश्व हिन्दू परिषद के नेता ने नाई के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.