SHEOHAR: शिवहर जिले से बहने वाली बागमती नदी के डूबा घाट पर 12 अगस्त को 4 युवक सेल्फी लेने के लिए पहुंचे थे। जहां दो युवक बागमती नदी में डूब गए। दोस्तों ने एक युवक को बचा लिया है और एक युवक अभी भी लापता है। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
जिला प्रशासन लगातार एसडीआरएफ टीम के साथ और गोताखोरों की मदद से शव को खोजने में लगी है। एसडीएम अविनाश कुणाल ने बताया कि आज उन्होंने खुद एसडीआरएफ और गोताखोरों के साथ लगातार 3 घंटे तक बागमती नदी के डूबा घाट से लेकर मुजफ्फरपुर सीमा तक सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन अभी भी शव का पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने बताया है की अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान को बंद कर दिया गया है। कल तीसरे दिन सुबह से एक बार फिर एसडीआरएफ और गोताखोर के साथ सर्च अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया है कि अभी फिलहाल चार एसडीआरएफ की टीम और सात गोताखोरों की मदद से लगातार दिन भर सर्च अभियान चलाया गया। इधर घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी शव नहीं मिलने से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
REPORT: समीर कुमार झा