बागमती नदी में चार दिन में तीन युवक डूबे, एक भी शव नहीं हुआ बरामद; बना रहस्य

बागमती नदी में चार दिन में तीन युवक डूबे, एक भी शव नहीं हुआ बरामद; बना रहस्य

SHEOHAR:  शिवहर जिले से बहने वाली बागमती नदी के डूबा घाट पर 12 अगस्त को 4 युवक सेल्फी लेने के लिए पहुंचे थे। जहां तीन युवक बागमती नदी में डूब गए। दोस्तों ने एक युवक को बचा लिया है। घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, शिवहर जिले के बागमती नदी में डूबने का सिलसिला लगातार जारी है। लेकिन अभी तक एक भी डूबे हुए व्यक्ति का शव बरामद नहीं हुआ है। यहां आ पहली घटना 12 अगस्त को दोपहर में डुब्बा घाट पर हुआ था। जहां दो युवक डूब गया था। जिसमें से एक को बचा लिया गया था और दूसरा युवक का शव अभी भी लापता है। 


इसके बाद दूसरी घटना 15 अगस्त को सुबह डुब्बा पुल से एक युवक गिर गया था।जिसका शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। वहीं तीसरी घटना 15 अगस्त के ही शाम में मोहारी घाट पर बागमती नदी में 24 वर्षीय युवक डूब गया।  उसका भी शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। ऐसे में जिले में पिछले चार दिन के दौरान तीन युवक बागमती नदी में डूब गया है और पिछले 4 दिन से लगातार एसडीआरएफ व गोताखोर के द्वारा सर्च अभियान चलाई जा रही है। लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है।  


उधर, इस घटना में  अभी तक एक भी शव बरामद नहीं हुआ है। जिससे जिला प्रशासन एसडीआरएफ व गोताखोर सभी लोग हैरान है। ऐसे में शव नहीं मिलना अब एक रहस्य बन गया है। यह घटना जिले में लगातार चर्चा का विषय बन गया है कि डूबे हुए व्यक्ति का शव बरामद क्यों नहीं हो रहा है। शव कहां जा रहा है? आज सुबह से एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ अनिल कुमार डुब्बा घाट और मोहारी घाट पर पहुंचकर लगातार तीनों डूबे हुए युवक का शव को निकालने के लिए सर्च अभियान युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. लेकिन अभी भी जिला प्रशासन का हाथ पूरी तरह से खाली है। एक भी शव बरामद नहीं किया गया है।