बागमती नदी का जलस्तर बढ़ा, शिवहर के सभी तटबंध सुरक्षित

बागमती नदी का जलस्तर बढ़ा, शिवहर के सभी तटबंध सुरक्षित

SHEOHAR: नेपाल के तराई इलाका में लगातार हो रही बारिश से शिवहर जिला के बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि शुरू हो गई है। गुरुवार की सुबह से लगातार बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। बागमती प्रमंडल के कनीय अभियंता ने बताया कि आज सुबह से ही जलस्तर में वृद्धि होने लगी है। रात 9 बजे तक लगातार वृद्धि जारी है। 


उन्होंने बताया है कि बागमती नदी के डुब्बा धार खतरे के निशान 61.28 मीटर है वहीं वर्तमान में बागमती नदी का डुब्बा धार का जलस्तर 58.81 सेंटीमीटर पर बह रही है. उन्होंने बताया है कि जिला के सभी तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित है. लगातार तटबंधों पर निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया है कि नेपाल में लगातार हो रही बारिश से शिवहर के बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि शुरू हो गई है. यह साल की पहली बार है जो बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है।

शिवहर से समीर कुमार झा की रिपोर्ट..