1st Bihar Published by: Updated Thu, 06 Aug 2020 02:40:36 PM IST
- फ़ोटो
AYODHYA : अयोध्या में भूमि पूजन के एक दिन बाद ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भड़काऊ बयान दिया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद साजिद राशिदी ने मंदिर को ढहाने की धमकी तक दे डाली है.
उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि इस जगह पर कभी मंदिर था ही नहीं. वहां बाबरी मस्जिद थी और वही रहेगी.मीडिया रिपोर्ट से अनुसार रशीदी ने कहा, 'इस्लाम कहता है कि एक मस्जिद हमेशा एक मस्जिद होगी. इसे कुछ और बनाने के लिए नहीं तोड़ा जा सकता है. हमारा मानना है कि यह एक मस्जिद थी और हमेशा एक मस्जिद ही रहेगी. मस्जिद को मंदिर ध्वस्त करने के बाद नहीं बनाया गया था, मगर अब मस्जिद बनाने के लिए मंदिर को ध्वस्त किया जा सकता है.'
बता दें कि इससे पहले अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन से ठीक पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक ट्वीट कर लिखा था कि बाबरी मस्जिद हमेशा थी और रहेगी. वहीं AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसीने भी ऐसा ही ट्वीट किया था. उन्होंने बाबरी मस्जिद और इसके विध्वंस की एक-एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा- 'बाबरी मस्जिद थी और रहेगी. इशांअल्लाह.'