अयोध्या में नहीं बनेगी बाबरी मस्जिद, सुन्नी वफ्फ बोर्ड का बड़ा फैसला

अयोध्या में नहीं बनेगी बाबरी मस्जिद, सुन्नी वफ्फ बोर्ड का बड़ा फैसला

DESK : अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर की आधारशिला रखी उसके बाद अब तेजी से काम आगे बढ़ाया जा रहा है लेकिन अयोध्या से अब जो बड़ी खबर आ रही है उसके मुताबिक के वहां बाबरी मस्जिद का निर्माण नहीं किया जाएगा। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने साफ कर दिया है कि अयोध्या में सरकार की तरफ से दी गई जमीन पर बनने वाली मस्जिद का नाम बाबरी मस्जिद नहीं होगा। 


सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने हाल ही में इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट का गठन किया है। इस ट्रस्ट को अयोध्या में मस्जिद और उसके साथ-साथ अस्पताल, कम्युनिटी सेंटर और कम्युनिटी किचन बनाने का जिम्मा दिया गया है। इस्लामिक ट्रस्ट एक रिसर्च सेंटर के तौर पर भी काम करेगा। राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने के बाद लगातार का चर्चा हो रही थी कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद का निर्माण कब शुरू होगा? इन तमाम अटकलों के बीच सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने इस अफवाह को खारिज किया है कि अयोध्या में बाबर के नाम पर कोई मस्जिद बनाई जाएगी। आपको बता दें कि अयोध्या के पास रौनाही के धनीपुर गांव में मस्जिद का निर्माण कराया जाना है।


इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रवक्ता ने यह भी साफ कर दिया है कि मस्जिद निर्माण की शुरुआत में कोई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट के मुताबिक इस्लाम धर्म में शिलान्यास की कोई प्रक्रिया नहीं होती है लिहाजा ऐसे किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। लगातार सवाल उठ रहे थे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्या आप मंदिर की तरह मस्जिद के शिलान्यास कार्यक्रम में भी बुलाए जाएंगे।