अयोध्या में आज होगा श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन, 33 सेकंड का मुहूर्त, 22 आचार्य कराएंगे पूजन

अयोध्या में आज होगा श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन, 33 सेकंड का मुहूर्त, 22 आचार्य कराएंगे पूजन

AYODHYA : अयोध्या में 492 साल बाद इतिहास ने करवट ली है. आज पीएम नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. अयोध्या में इसे लेकर दिवाली जैसा माहौल है.  त्रेता युग जैसा ही परिवेश दोहराने की कोशिश है.

अयोध्यावासी मंदिर निर्माण की आधारशिला की बेला को यादगार बनाना चाहते हैं और इसकी तैयारी में जुट गए हैं. पूरी अयोध्या दुल्हन की तरह सजाई गई है. अब बस लोगों को उस ऐतिहासिक पल का इंतजार है जब पीएम मोदी मंदिर की आधारशिला रखेंगे और 492 साल पुराना सपना साकार होने की ओर बढ़ जाएगा. 

जहां भूमिपूजन होना है. वहां पर बड़े पैमाने पर वेदर प्रूफ टेंट लगे हुए हैं. तमाम विचार विमर्शों के बाद ग्रह, नक्षत्रों के हिसाब को देखते हुए शिलान्यास के लिए समय दिन में 12:15:05 से 12:15:38 बजे के बीच तय किया गया. ये 33 सेकंड में ही श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन होगा और 22 आचार्य पूरे विधी विधान के साथ पूजन कराएंगे.