अवसर संस्थान के कार्यालय पहुंचे आरके सिन्हा, कहा.. प्रतिभा का परचम लहराएंगे यहां के छात्र

अवसर संस्थान के कार्यालय पहुंचे आरके सिन्हा, कहा.. प्रतिभा का परचम लहराएंगे यहां के छात्र

PATNA : पूर्व सांसद और बीजेपी नेता आर के सिन्हा द्वारा स्थापित शैक्षणिक संस्थान "अवसर"ने शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। जिंदगी कब किसे किस मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है, इसके बारे में कोई नहीं जानता लेकिन किसी की ईमानदार कोशिश और उसका लगन पूरे परिवार की तकदीर बदल देती है। ऐसे में अवसर संस्थान डूबते के लिए तिनके का सहारा बनकर सामने आया है।


संस्था के संस्थापक आर के सिन्हा ने इसकी बागडोर 52 तरह से पाइथागोरस थियोरम को सिद्ध करने वाले, नाईट क्लास के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड सहित कई अवार्ड पाने वाले आर के श्रीवास्तव के हाथों में सौंपी है। इस संस्थान के बच्चे पढ़ाई के लिए नाइट क्लास को खूब इंज्वॉय करते हैं। आज पहली बार आरके सिन्हा अवसर संस्थान के कार्यालय में पहुंचे, जहां छात्र-छात्राओं ने उनका स्वागत तिरंगा लगाकर किया। उनके साथ पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह भी मौजूद थे। 


इस मौके पर आरके सिन्हा ने संस्थान में पढ़ाई करने वाले छात्रों और फैकल्टी सहित अन्य कर्मियों से मुलाकात की। इस अवसर पर संस्था में पढ़ने वाले बिहार और झारखंड के छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। खास बात यह है कि यहां पढ़ने वाले बच्चे चाहे गरीब परिवार से हो या संपन्न परिवार से उनमें समानता देखने को मिलती है। आज के समय में यह संस्था बिहार-झारखंड के लिए मिल का पत्थर साबित हो रही है। इस मौके पर संस्थान के मैनेजर कुमार गौतम, चर्चित लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोगों ने शिरकत किया।