आवास योजना में बड़ा घोटाला: सेना के जवान और उसकी मां के नाम पर की गई लाखों की निकासी

आवास योजना में बड़ा घोटाला: सेना के जवान और उसकी मां के नाम पर की गई लाखों की निकासी

Vaishali:-  बिहार में एक और बड़ा घोटाला सामने आया है जिसे आवास घोटाला के नाम से जाना जा रहा है. सेना के जवान और उसकी मां के नाम पर  लाखों की निकासी कर दी गई है.


वैशाली जिले के लालगंज में गरीबो को मिलने वाले सरकारी आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है . जहां बसंता जहानाबाद के रहने वाले सेना के एक जवान और उसकी मां के नाम फर्जी कागजातों के आधार पर आवास योजना के पैसे की निकासी कर ली गयी।


असम में तैनात जवान ने इस बात की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की जिसके बाद फर्जीवाड़े के इस मामले में स्थानीय लालगंज थाने में शिकायत की गई, जिसके बाद फर्जीवाड़े के इस मामले में स्थानीय लालगंज थाने में आवास सहायक और तात्कालीन मुखिया सहित 4 लोगो के खिलाफ FIR दर्ज की गई    ....


 सम्बंधित आवास सहायक के साथ फर्जी तरीके से पैसे निकासी करने वाले 2 घोटालेबाजो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है , वंही फर्जीवाड़े में शामिल पंचायत का मुखिया फरार है   ....