SAMASTIPUR : इस वक़्त की बड़ी खबर समस्तीपुर जिले से सामने आ रही है जहां एक सनकी पति ने दिनदहाड़े अपनी पत्नी की कुदाल से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बम्बइया गांव की बताई जा रही है. वहीं, मामले की सूचना जैसे ही गांव के लोगों को मिली तो इलाके में सनसनी मच गई.
जानकारी के अनुसार, पत्नी के अवैध संबंध होने के शक के कारण पति ने उसकी हत्या की. दोनों के बीच अक्सर इस बात को लेकर विवाद होते थे. आज अचानक बात इतनी बढ़ गई कि पति ने गुस्से में अपनी पत्नी की कुदाल से काटकर हत्या कर दी. मामले की जानकारी जब आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने पति को बंधक बना लिया और पुलिस को मामले की जानकारी दे दी. बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की कुदाल से काटकर हत्या कर दी है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.