BEGUSARAI : बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक 22 वर्षीय युवक की तेज हथियार से हमला कर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि अवैध संबंध का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक की हत्या की है. इधर घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. मृतक की पहचान सांख तरैया निवासी मोहम्मद मुताहिर के लगभग 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आसिफ के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने तेज हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. जानवर की छटपटाहट और शोरगुल सुनकर पड़ोसी ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी लेकिन जब तक ग्रामीण घटनास्थल पहुंच पाते तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
परिजनों ने बताया कि मृतक खाना खाने के बाद अपने डेरा पर सोने गया था और सोए अवस्था में देख अपराधियों ने उसकी हत्या की. ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन पहले अवैध धंधे में लिप्त एक महिला के साथ उसका विवाद हुआ था और उसने जान से मारने की धमकी दी थी. उन्होंने दावा किया है कि उस महिला के इशारे पर उसके गुर्गों ने घटना को अंजाम दिया है.
वहीं, मौके पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मुफस्सिल थाना प्रभारी का कहना है कि युवक की सोए अवस्था में अपराधियों के द्वारा तेज धार वाले हथियार से हमला कर हत्या की सूचना मिली है. फिलहाल पुलिस के द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.