PATNA : बिहार के खान एवं भूतत्व विभाग ने राज्य में अवैध बालू खनन और खनिजों के परिवहन पर नियंत्रण के लिए खुद का समर्पित पुलिस बल बनाने का निर्णय लिया है।
बिहार के खनन एवं भूतत्व विभाग ने यह निर्णय लिया है कि, राज्य के सहायक उप निरीक्षक और कांस्टेबल खनन पुलिस का हिस्सा होंगे। भूतत्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सह खान आयुक्त हरजोत कौर बम्हरा ने बताया कि राज में अवैध बालू खनन और खनिजों के परिवहन पर रोक लगाने के लिए विभाग द्वारा अपना पुलिस बल बनाने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर तौर-तरीकों और अन्य पहलुओं पर चर्चा की जा रही है। इसको लेकर जल्द ही अंतिम मंजूरी के लिए सक्षम प्राधिकारी को एक विस्तृत प्रस्ताव भेजा जाएगा।
इसके आगे उन्होंने बताया कि, वरिष्ठ अधिकारी ' खनन पुलिस' टीम का नेतृत्व करेंगे। यह टीम आधुनिक हथियारों से लैस होगी उन्होंने कहा कि पटना, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, सारण और वैशाली जिले में रेत माफिया द्वारा हिंसक हमलों की घटनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
गौरतलब हो कि, बिहार में आए दुनिया की खबरें सामने आती रहती है कि अवैध बालू खनन रोकने गई पुलिस टीम पर माफियाओं द्वारा हमला कर दिया गया। जिसमें कई बार बड़ी अधिकारी तक भी घायल हो जाते हैं। जिसके बाद आप यह निर्णय लिया गया है कि इसके रोकथाम को लेकर विभाग द्वारा अपना पुलिस बल बनाया जाएगा।