RANCHI: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सोमवार को भारतीय महिला हॉकी टीम घोषित कर दी गई. जिसमें झारखंड की तीन महिला खिलाड़ी को जगह मिली है. जिसमें डिफेंडर में निक्की प्रधान, मिडफील्डर में सलीमा टेटे और फॉरवर्ड में संगीता कुमारी. हॉकी इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की सीरीज के लिए 20 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम बनी है.
बता दे निक्की प्रधान खूंटी जिला की हैं. वही सलीमा टेटे और संगीता कुमारी राज्य के सिमडेगा जिला की. फिलहाल में तीनों ही खिलाड़ी रांची रेलवे में कार्यरत हैं. हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह सहित समस्त पदाधिकारियों ने तीनों सहित भारतीय महिला हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामना दी है.
जहां भारत 18 मई, 20 मई और 21 मई को ऑस्ट्रेलिया से और 25 मई और 27 मई को ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ से भिड़ेगा. और एडिलेड का मेट स्टेडियम सभी पांच मैचों की मेजबानी करेगा.
आपको बता दे भारतीय टीम गोलकीपर- सविता और बिछु देवी खरीबम
डिफेंडर- दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी, उदिता व गुरजीत कौर
मिडफील्डर- निशा, नवजोत कौर, मोनिका, सलीमा टेटे, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, ज्योति, बलजीत कौर