औरंगाबाद में 5 लोगों की मौत पर CM नीतीश ने जताया दुख, मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए देने का निर्देश

औरंगाबाद में 5 लोगों की मौत पर CM नीतीश ने जताया दुख, मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए देने का निर्देश

PATNA: औरंगाबाद के गोह में रविवार को पुनपुन नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से पांच लोगों की हुई मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि औरंगाबाद में हुई इस हादसे से वे काफी मर्माहत हुए हैं। सीएम ने मृतकों के आश्रितों को अविलंब 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया है।


दरअसल, रविवार की दोपहर उपहरा थाना क्षेत्र स्थित हमीदनगर में पुनपुन नदी में स्नाना करने के दौरान चार बच्चियां डूब गईं। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी घाट पर पहुंचे और बच्चियों को बचाने की कोशिश की गई। इस दौरान बच्चियों को बचाने नदी में उतरे एक अन्य शख्स की भी डूबकर मौत हो गई। बचाने वाले मृतक व्यक्ति की पहचान गांव के ही शंकर ठाकुर के रूप में की गई है।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद दो बच्ची का शव बरामद किया गया है। जबकि अन्य के शव की तलाश की जा रही है। मृतकों की पहचान विजय भगत की 15 वर्षीय बेटी काजल कुमारी, हरिद्वार भगत की 12 वर्षीय बेटी छोटी कुमारी, गनौरी भगत के 16 वर्षीय बेटी मनीषा कुमारी और बखोरी विश्वकर्मा के 14 वर्षीय बेटी निधि कुमारी के रूप में हुई है।