1st Bihar Published by: 2 Updated Wed, 17 Jul 2019 04:31:04 PM IST
- फ़ोटो
DESK : रघुवार सरकार भले ही अपने मातहतों को टाइट रखने का मैसेज बार बार देती हो लेकिन रघुवर सरकार का एक BDO अपने मातहतों से देसी मुर्गा मंगवाता है, यही नहीं यह BDO सीना ठोककर कहता है देसी मुर्गा और सामान तो लाना ही पड़ेगा. https://www.youtube.com/watch?v=7kc6IimtHPA जमशेदपुर के चाकुलिया प्रखंड के BDO लेख राज नाग और उसके मातहत कंप्यूटर ऑपरेटर विक्रम उपाध्याय का देसी मुर्गा के डिमांड वाला ऑडियो खूब वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में आप साफ सुन सकते हैं कि कैसे BDO साहब अपने मातहत को आदेश दे रहे हैं कि सुनों आना तो देसी चिकन लेते आना, इस बार छोटा वाला लेना...पिछली बार बड़ा चिकन ले लिए थे. BDO साहेब के पर्सनल आदेश की अवेलना कर कंप्यूटर ऑपरेटर ने भारी गुस्ताखी कर दी. दफ्तर के बाद उनके घर का काम नहीं करने की हिमाकत BDO साहेब को नागवार गुजरी और उन्होंने कंप्यूटर ऑपरेटर को नौकरी से निकालने की चिट्ठी निकाल दी. जमशेदपुर के चाकुलिया प्रखंड के BDO का इस तुगलकी फरमान के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी चली गई है. लेकिन यह आदेश किस हद तक जायज है इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए.