Bihar Teacher News : टीचरों के आचरण या किसी भी तरह की गड़बड़ी पर यहां करें शिकायत; यहां दर्ज करें शिकायत IT Raid: पटना में इनकम टैक्स की छापेमारी, अंशुल होम्स और HARILAL के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन Delhi Election : वोटिंग से पहले केजरीवाल को सताने लगा डर, कहा - मुझे डर है कि चुनाव वाले दिन... Bihar Politics : JDU के पूर्व विधायक का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 64 साल की उम्र में ली अंतिम सांस Bihar Police: 104 ASI के वेतन पर लगी रोक, मोतिहारी SP का बड़ा फैसला; पढ़िए क्या है पूरी खबर Road Accident in Bihar : अनियंत्रित बाइक सवार दीवार में टकराने से दो लोगों की हुई मौत, परिजनों में मातम का माहौल ED Raid In Bihar: रेलवे क्लेम घोटाले में बड़ा एक्शन, पटना ,नालंदा सहित 3 जगहों पर ED कि रेड Pragati Yatra : CM नीतीश आज जाएंगे अररिया, सूबे के बिहार के पहले रोबोटिक्स लैब का लेंगे जायजा; देंगे करोड़ों की सौगात Bihar News: भ्रष्ट अफसरों - कर्मियों को पकड़वाने के लिए रिश्वत के पैसे सरकार देगी, अब बड़े घूसखोरों को करें बेनकाब.... Bihar Politics: पावर मिलते हुए एक्शन में आए तेजस्वी ! सरेआम दो विधायकों की लगा दी क्लास, पार्टी की 5 उपलब्धियां नहीं बता पाए MLA साहब
19-Dec-2024 09:26 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: करप्शन रोकने की सरकार जितनी भी कोशिश कर लें लेकिन साहब अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर बिजली विभाग से जुड़ा हुआ है। जहां के जेई पर गंभीर आरोप लगा है। बिजली चोरी के मामले को सुलझाने के लिए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर द्वारा 25 हजार रूपये की मांग किये जाने का मामला सामने आया है।
बिजली विभाग के जेई विकास कुमार और मिठाई दुकानदार अनिल की मोबाइल पर बातचीत किये जाने का ऑडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। वायरल ऑडियो के सामने आने के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वायरल ऑडियो में मिठाई दुकानदार अनिल और बिजली विभाग के जेई विकास कुमार के बीच बातचीत हुई।
जिसमें अनिल जेई से रामबाबू के मामले को सुलझाने की बात करता है। मामला बिजली चोरी का है। जेई कहता है कि 19 हजार रूपया ही मिला है जबकि बात 25 हजार में हुआ था। बाकि पैसा अभी नहीं मिल पाया है। तब अनिल आने को कहता है। जिसके बाद जेई कहता है कि फोन करके आते हैं। फिर अनिल कहता है कि रामबाबू किसान हैं। एग्रीकल्चर मीटर है खेती के काम में उसे परेशानी हो रही है। उसकी इस समस्या को दूर करें।
वायरल ऑडियो पर माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मो. सैफ अली ने कहा कि पूरे मामले से बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि बिजली विभाग के अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं। लेकिन रिश्वत मांगने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। अब वायरल ऑडियो बिजली विभाग के लिए सिर दर्द बन गया है।
जूनियर इंजीनियर विकास कुमार का जो ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है उसकी पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता लेकिन नगर पंचायत के मुख्य पार्षद इसे JE की आवाज बता रहे हैं। उनका कहना है कि वायरल ऑडियों में जेई विकास का ही आवाज है। अब सवाल उठता है कि क्या जांच के नाम पर बिजली विभाग के कर्मी और अधिकारी जनता का इसी तरह शोषण करते रहेंगे। इस मामले में यदि जेई दोषी हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि वायररल ऑडियो से बिजली विभाग की किरकिरी हो रही है और लोग सवाल पूछ रहे हैं।
मुजफ्फरपुर से मनोज कुमार की रिपोर्ट..