Bihar Election 2025: ‘यूपी में सरकार बदली तो योगी का बुलडोजर छीन लेंगे’, बिहार की चुनावी सभा में बोले अखिलेश यादव Bihar Election 2025: ‘यूपी में सरकार बदली तो योगी का बुलडोजर छीन लेंगे’, बिहार की चुनावी सभा में बोले अखिलेश यादव Bihar Political History: जानिए पहली बार कब हुए थे विधानसभा के चुनाव, कौन बनें थे बिहार के पहले प्रधानमंत्री? Bihar Election : बिहार चुनाव 2025 में वोटिंग बढ़ाने के लिए रैपिडो दे रहा मुफ्त बाइक टैक्सी राइड्स, आपको भी उठाना है सुविधा का लाभ तो याद करना होगा यह कूपन कोड 8th Pay Commission : 8वां वेतन आयोग गठित: 50 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों की वेतन संरचना में बदलाव की तैयारी, सरकार ने जारी की नई सरकार की नई अधिसूचना Bihar Election 2025: चुनाव में मतदाताओं को धमकाने पर हो सकती है कौन सी कार्रवाई? जान लीजिए नियम Bihar Election 2025: चुनाव में मतदाताओं को धमकाने पर हो सकती है कौन सी कार्रवाई? जान लीजिए नियम DGCA New Rules 2025: फ्लाइट से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत: अब टिकट बुकिंग के 48 घंटे के भीतर कर सकेंगे फ्री कैंसिलेशन और मोडिफिकेशन? जानिए पूरी डिटेल Lalan Singh : 'घरे में बंद कर दिहो ...', केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को अनंत सिंह के वोट अपील में यह बातें बोलना पड़ा महंगा, पटना DM ने दर्ज किया FIR; जानिए क्या है पूरा मामला Patna accident : पटना में बाकरगंज नाले पर बना मकान धंसा, चार लोग फंसे; राहत-बचाव कार्य जारी
1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Thu, 19 Dec 2024 09:26:52 PM IST
                    
                    
                    - फ़ोटो
MUZAFFARPUR: करप्शन रोकने की सरकार जितनी भी कोशिश कर लें लेकिन साहब अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर बिजली विभाग से जुड़ा हुआ है। जहां के जेई पर गंभीर आरोप लगा है। बिजली चोरी के मामले को सुलझाने के लिए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर द्वारा 25 हजार रूपये की मांग किये जाने का मामला सामने आया है।
बिजली विभाग के जेई विकास कुमार और मिठाई दुकानदार अनिल की मोबाइल पर बातचीत किये जाने का ऑडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। वायरल ऑडियो के सामने आने के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वायरल ऑडियो में मिठाई दुकानदार अनिल और बिजली विभाग के जेई विकास कुमार के बीच बातचीत हुई।
जिसमें अनिल जेई से रामबाबू के मामले को सुलझाने की बात करता है। मामला बिजली चोरी का है। जेई कहता है कि 19 हजार रूपया ही मिला है जबकि बात 25 हजार में हुआ था। बाकि पैसा अभी नहीं मिल पाया है। तब अनिल आने को कहता है। जिसके बाद जेई कहता है कि फोन करके आते हैं। फिर अनिल कहता है कि रामबाबू किसान हैं। एग्रीकल्चर मीटर है खेती के काम में उसे परेशानी हो रही है। उसकी इस समस्या को दूर करें।
वायरल ऑडियो पर माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मो. सैफ अली ने कहा कि पूरे मामले से बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि बिजली विभाग के अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं। लेकिन रिश्वत मांगने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। अब वायरल ऑडियो बिजली विभाग के लिए सिर दर्द बन गया है।
जूनियर इंजीनियर विकास कुमार का जो ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है उसकी पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता लेकिन नगर पंचायत के मुख्य पार्षद इसे JE की आवाज बता रहे हैं। उनका कहना है कि वायरल ऑडियों में जेई विकास का ही आवाज है। अब सवाल उठता है कि क्या जांच के नाम पर बिजली विभाग के कर्मी और अधिकारी जनता का इसी तरह शोषण करते रहेंगे। इस मामले में यदि जेई दोषी हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि वायररल ऑडियो से बिजली विभाग की किरकिरी हो रही है और लोग सवाल पूछ रहे हैं।
मुजफ्फरपुर से मनोज कुमार की रिपोर्ट..