ATM की तरह मशीन से निकलेगा ई-स्टांप, अब नहीं होगी स्टाम्प की किल्लत

ATM की तरह मशीन से निकलेगा ई-स्टांप, अब नहीं होगी स्टाम्प की किल्लत

PATNA: जिस तरह एटीएम से आप कैश निकालते हैं उसी तरह अब मशीन से ई-स्टाम्प निकलेगा। टेस्टिंग के बाद मशीन को लगाया जाएगा। जिसके जरिये ही आप ई-स्टाम्प निकाल सकेंगे और जमीन-फ्लैट की रजिस्ट्री करा सकेंगे। इस मशीन के लगने के बाद स्टाम्प पेपर की किल्लत नहीं होगी। फिलहाल इस मशीन को पहले मुख्यालय में टेस्टिंग के लिए लगाया जाएगा। 


टेस्टिंग में सब कुछ सही रहा तो ई-स्टाम्प भी एटीएम की तरह निकाला जा सकेगा। इसे निबंधन कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर भी लगाया जाएगा। इस बात की जानकारी उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल ने दी। सोमवार को पटना के सूचना भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री रत्नेश सदा भी उपस्थित थे। 


विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि सरकार जल्द ई- स्टाम्प सिस्टम लागू करने जा रही है। जिस तरह से एटीएम से कैश निकाला जाता है उसी तरह स्टाम्प वेंडिंग मशीन से स्टाम्प निकाला जाएगा। फिलहाल इसे टेस्टिंग के लिए मुख्यालय में लगाया जाएगा। बिहार स्टाम्प वेंडिंग मशीन लगाने वाला देश का पहला राज्य हो जाएगा। 


अभी इसकी बिक्री को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से की जा रही है। फ्रैंकिंग मशीन के जरिये एक हजार रुपये का न्यायिक स्टांप की बिक्री की जा रही है। हाईकोर्ट समेत 40 व्यवहार कोर्ट और निबंधन कार्यालयों में ई-कोर्ट फीस की बिक्री फ्रैंकिंग मशीन से ही हो रही है। स्टाम्प वेंडिंग मशीन लगने के बाद स्टाम्प की किल्लत दूर होगी। अब इसे खरीदने के लिए कतार में नहीं लगना होगा। बिहार सरकार की यह एक नई पहल है। ऐसे में वेंडिंग मशीन से ई-स्टाम्प पेपर उपलब्ध कराने वाला बिहार देश का पहला राज्य बन जाएगा।