ATM का पिन कोड नहीं बताया तो बदमाशों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, घायल दोनों युवकों की हालत गंभीर

ATM का पिन कोड नहीं बताया तो बदमाशों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, घायल दोनों युवकों की हालत गंभीर

CHAPRA: बिहार में अपराधी इतने बेलगाम हैं कि एटीएम का पिन नहीं बताने पर चाकू तक मारने लगे हैं। छपरा में यह मामला सामने आया है। जहां एटीएम का पिन नंबर नहीं बताने पर दो युवकों पर बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला किया है। दिनदहाड़े चाकू घोंपने के बाद अपराधी कैश और मोबाइल छिनकर फरार हो गये।


घटना छपरा के जगदम कॉलेज रेलवे ढाला के पास की है जहां पहले से घात लगाए बैठे 5 अपराधियों ने एक के बाद दूसरे युवक को अपना निशाना बनाया। एटीएम का पिन कोड नहीं बताने पर पहले लूटपाट की फिर चाकू घोंपकर घायल कर दिया। आनन-फानन में दोनों घायल युवकों का इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है। 


घायल युवकों की पहचान छपरा के मसरख थाना अंतर्गत जजौली गांव निवासी राजकुमार राम के 19 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार और दूसरे युवक की पहचान सीवान के जीरादेई थाना अंतर्गत करहनू गांव निवासी जवाहर प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में दोनों घायल युवकों ने बताया कि अपराधी पांच की संख्या में थे और रेलवे लाइन पर बैठे थे। 


जब वे वहां से गुजर रहे थे तभी अपराधियों ने घेर लिया और मारपीट करने लगे। कहने लगे कि एटीएम का पिन नंबर बताओं तो छोड़ देंगे। जब हमने बताने से इनकार किया तो पहले तो जमकर पिटाई की फिर चाकू निकालकर घोंप दिया और पास रखे मोबाइल और सारे पैसे लूट लिया और मौके से फरार हो गये।