अटल पथ जनता को समर्पित, जंक्शन से 10 मिनट में दीघा पहुंचिए, जानें खासियत

अटल पथ जनता को समर्पित, जंक्शन से 10 मिनट में दीघा पहुंचिए, जानें खासियत

PATNA : आज पटनावासियों को एक और नई सड़क की सौगात देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आर ब्लॉक दीघा सिक्स लेन का उद्घाटन किया.  7.6 किलोमीटर लंबी इस सड़क से दीघा की ओर का सफर अब काफी आसान हो जाएगा. जिसके बाद अब पटना जंक्शन से दीघा पहुंचने में मात्र 10 मिनट का समय लगेगा. 

इस सड़क का नाम 'अटल पथ' रखा गया है. इस मौके पर  दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी के साथ ही साथ मंत्री मंगल पांडेय, नितिन नवीन और डॉ संजीव चौरसिया मौजूद रहे.  

बता दें कि 379.57  करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई यह सड़क 21 महीनों में बनकर तैयार हुई है.इस सड़क को बनाने में नए-नए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. उद्घाटन के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि जल्द ही दीघा आर ब्लॉक रोड अटल पथ का एक हिस्सा है  गंगा पथ व जेपी सेतु से जोड़ दिया जाएगा. इस पर काम चल रहा है.

सड़क की खासियत-
1.सड़क के दोनों छोर पर सर्विस लेन बनी है.
2. कई जगह नवॉयज बैरियर लगाये गये हैं, इससे सड़क के किनारे रहने वालों को हॉर्न से अधिक परेशानी नहीं होगी.
3. मोहल्लों से पानी निकासी के लिए ड्रेनेज की व्यवस्था की गई है.
4. सड़क पर जगह-जगह कैमरे भी लगाए गए हैं.
5.सड़क पार करने के लिए क्रॉसिंग सहित सड़क सुरक्षा के कई उपाय किए गए हैं.
6. लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, वन विभाग की ओर से पेड़-पौधे लगाए गए.