अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दिल्ली जाएंगे CM नीतीश, केजरीवाल से भी करेंगे मुलाकात

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दिल्ली जाएंगे CM नीतीश,  केजरीवाल से भी करेंगे मुलाकात

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी 16 अगस्त बुधवार को दिल्ली जा रहे हैं। बिहार के सीएम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की समाधि स्थल पर जाएंगे और उनकी पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने उनके आवास भी जाएंगे। वहीं मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले इन दोनों नेताओं का आपस में बातचीत करना काफी अहम माना जा रहा है।


दरअसल, विपक्षी गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने जा रही है ऐसे में सभी की निगाहें बैठक में होने वाली चर्चाओं पर टिकी हुई है। ऐसे में अब यह माना जा रहा है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मिलकर उनके पार्टी के अंदर कांग्रेस को लेकर जो नाराजगी चल रही है उसे दूर करने की कोशिश करेंगे क्योंकि अगले बैठक में यात्रा होना है कि विपक्षी गठबंधन का संयोजक किसे बना है और कौन सी पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है।


मालूम हो कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह कह चुके हैं कि मुंबई की बैठक में यात्रा होना है कि विपक्षी गठबंधन का संयोजक कौन होगा और कौन सी पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी साथ ही साथ कौन कहां से चुनाव लड़ेंगे इस बात का भी चर्चा मुंबई के बैठक में कर लिया जाएगा।


आपको बताते चले कि, मुंबई में होने वाली बैठक में इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक समन्वयक समिति अन्य राजनीतिक समितियों पर निर्णय की घोषणा की जा सकती है इंडिया गठबंधन ने 1 महीने के अंतराल में 23 जून को बिहार की राजधानी पटना और 18 और 19 जुलाई को कर्नाटक के बेंगलुरु में दो बैठक कर चुकी है इसके बाद अब इसकी तीसरी बैठक मुंबई में होने वाली है।