ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन Patna News: गांधी मैदान में रावण वध के लिए सुरक्षा टाइट, 128 सीसीटीवी और 13 वाच टावर से होगी निगरानी Bihar News: तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR, "माई-बहिन मान योजना" के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण वर्षा, IMD का अलर्ट जारी Train News: दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, बुकिंग शुरू; यहां देखें पूरी जानकारी कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम

86 साल की उम्र में पूर्व मुख्यमंत्री ने पास की 10वीं की परीक्षा, अब 12वीं की परीक्षा भी पास करने की उम्मीद

1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Sep 2021 07:52:57 PM IST

86 साल की उम्र में पूर्व मुख्यमंत्री ने पास की 10वीं की परीक्षा, अब 12वीं की परीक्षा भी पास करने की उम्मीद

- फ़ोटो

DESK: 86 साल की उम्र में एक पूर्व मुख्यमंत्री 10वीं की परीक्षा पास कर गये हैं. अब उन्हें उम्मीद है कि 12वीं की परीक्षा भी पास कर लेंगे. खास बात ये कि पूर्व सीएम ने जेल की सजा काटने के दौरान ये परीक्षायें पास की. मुख्यमंत्री तो वे बगैर मैट्रिक पास किये ही बन गये थे. 


हरियाणा के पूर्व सीएम चौटाला की कहानी


ये कहानी है हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की. 86 साल की उम्र में उनका मैट्रिक का रिजल्ट आय़ा है. रिजल्ट तो पहले ही आ गया था लेकिन वे अंग्रेजी की परीक्षा पास नहीं कर पाये थे. अब जो रिजल्ट आया है उसमें उन्हें अंग्रेजी में 88 नंबर मिले हैं. 10वीं में अंग्रेजी की परीक्षा पास नहीं करने के कारण ही वे 12वीं पास नहीं हो पा रहे थे.  अब उन्हें उम्मीद है कि 12वीं यानि इंटर की परीक्षा भी पास कर लेंगे. चौटाला 12वीं की परीक्षा भी दे चुके हैं लेकिन हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने उनका रिजल्ट रोक रखा है. उनसे कहा गया था कि वे पहले 10वीं के अंग्रेजी की परीक्षा पास करें. अब जब इसका रिजल्ट आ गया है तो 12वीं का परीक्षाफल भी जल्द आने की उम्मीद है.


चौटाला ने सभा में बताया रिजल्ट


आज ही हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षा का रिजल्ट जारी चेयरमैन जगबीर सिंह ने बताया कि पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला को बता दिया गया है कि उन्होंने 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा पास कर ली है. उधर चौटाला पंचकूला में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सभा कर रहे थे. उसी सभा में उन्होंने बताया कि वे अंग्रेजी की परीक्षा में पास कर गये हैं. 


तिहाड़ जेल में की पढ़ाई


दरअसल हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला भर्ती घोटाले में सजायाफ्ता हो गये थे. वे दिल्ली के तिहाड जेल में 2013 से इस साल के 2 जुलाई तक बंद थे. तिहाड़ जेल में ही उन्होंने पढाई करके ओपेन स्कूल सिस्टम के तहत 10वी की परीक्षा दी थी. इसके बाद उन्होंने 12वीं की भी परीक्षा दे दी थी. दरअसल 2017 में ही चौटाला को 10वीं पास घोषित कर दिया था. उसके बाद 2021 में उन्होंने 12वीं की परीक्षा दी थी. लेकिन हरियाणा स्कूली शिक्षा बोर्ड ने नियम बना रखा है कि 12वीं की परीक्षा वही दे सकेंगे जिन्होंने 10वीं की परीक्षा में हिन्दी या अंग्रेजी विषय में पास किया हो. 5 अगस्त को हरियाणा बोर्ड ने ओपन 12वीं के परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया. लेकिन चौटाला का रिजल्ट रोक लिया गया. बोर्ड ने कहा कि चौटाला 10वीं की परीक्षा में अंग्रेजी या हिन्दी का पेपर पास करें. चौटाला ने 10वीं में हिन्दी या अंग्रेजी के बजाय उर्दू विषय लिया था. 12वीं का रिजल्ट होने के बाद चौटाला ने पिछले 18 अगस्त को सिरसा में 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा दी थी. उन्होंने अपने लिए एग्जाम राइटर लिया था. सिरसा की 9वीं क्लास की स्टूडेंट मलकीत विर्क ने एग्जाम राइटर के तौर पर उनकी कॉपी लिखी थी.