DELHI : निर्भया के दोषियों को आखिरकार 7 साल 3 महीने बाद शुक्रवार की सुबह तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई. जिसके बाद मेडिकल टीम ने शवों की जांच कर उन्हें फांसी से उतार दिया है.
उसके बाद सभी के शवों को एंबुलेंस से दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पहुंचाया गया है. यहां पांच डॉक्टरों की टीम सभी के बॉडी का पोस्टमार्टम कर रही है. पूरी पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी और उसके बाद पोस्टमार्टम के बाद चारों शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. यदि गुनहगार के परिजन शव नहीं ले जाएंगे तो जेल प्रशासन ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.
वहीं अक्षय की फैमिली दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल डेड बॉडी लेने पहुंची है. अक्षय के भाई का कहना है कि वो अक्षय की डेड बॉडी बिहार ले जाना चाहता है. लेकिन उसके पास ले जाने के लिए पैसे नहीं हैं.