1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 06 Sep 2019 06:37:51 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : जेडीयू के नए नारे को लेकर बीजेपी के अंदर बेचैनी चल रही है। जेडीयू ने भले ही नारा दे दिया हो कि ""क्यों करें विचार जब ठीके हैं नीतीश कुमार"" लेकिन बीजेपी के किसी भी नेता ने अब तक उसके सारे का समर्थन नहीं किया है। बीजेपी नेताओं को जेडीयू का यह नारा रास नहीं आ रहा है लिहाजा वह इस पर चुप्पी साधे बैठे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री और बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे भी जेडीयू के नारे पर कुछ बोलने से बचते दिखे। आइए आपको दिखाते हैं कि जेडीयू के इशारे पर अश्विनी चौबे कैसे बचते दिखे। पटना से राजन की रिपोर्ट