जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में मारे गये असगर अली के परिवार से मिले पप्पू यादव, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे

जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में मारे गये असगर अली के परिवार से मिले पप्पू यादव, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे

MADHUBANI: जयपुर एक्सप्रेस फायरिंग की घटना में मारे गये मो. असगर के परिजनों से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मुलाकात की। परिजनों से मिलकर पप्पू यादव ने ढांढस बंधाया और सरकार से मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिये जाने और सुरक्षा की मांग की। 


पप्पू यादव बुधवार की देर शाम मधुबनी के बिस्फी स्थित परबता गांव में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में हुई फायरिंग की घटना को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। कहा कि देश में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है और सरकार हाथ पर हाथ धड़े बैठी है। पप्पू यादव ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। 


गौरतलब है कि मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में आरपीएफ जवान चेतन ने एएसआई समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस ट्रेन से यात्रा कर रहे बिहार के असगर की भी हत्या चेतन ने कर दी थी। असगर कारोबार के सिलसिले में जयपुर से मुंबई जा रहे थे। इस घटना के बाद से असगर के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


असगर के परिजनों से मिलने के लिए पप्पू यादव मधुबनी पहुंचे थे। इस घटना पर दुख जताते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से मामले की जांच कराने और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही है। साथ ही पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की बात दोहराई है। पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।