शिक्षकों की कमी को लेकर आर्यभट्ट युनिवर्सिटी के स्टूडेंटों का हंगामा, वीसी के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

शिक्षकों की कमी को लेकर आर्यभट्ट युनिवर्सिटी के स्टूडेंटों का हंगामा, वीसी के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

PATNA: राजधानी के आर्यभट्ट युनिवर्सिटी के छात्रों ने जमकर हंगामा किया है. छात्रों का आरोप है कि युनिवर्सिटी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. हंगामा कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया है कि युनवर्सिटी में शिक्षकों की कमी के चलते सही तरीके से कक्षाएं नहीं चल पाती हैं जिसके चलते स्टूडेंटों का रिजल्ट खराब हो रहा है. छात्रों का आरोप है कि शिक्षकों की कमी के चलते इस साल भी काफी छात्र फेल हुए हैं. वीसी के खिलाफ आरोप लगाते हुए छात्रों का कहना है कि जब वो अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिलते हैं तो उन्हें डराया और धमकाया जाता है. हंगामा कर रहे छात्रों का आरोप है कि महज आश्वासन के सिवाए उन्हें कुछ नहीं मिलता. सिस्टम में सुधार के दावे तो किए जाते हैं लेकिन उनमें कुछ भी बदलाव नहीं होता जिसका असर छात्रों के भविष्य पर पड़ रहा है. छात्रों के इस प्रदर्शन को अलग-अलग छात्र संगठनों का समर्थन भी मिला है. पटना से राजन की रिपोर्ट