DESK: मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस के मामले में एनसीबी ने आठ और लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में दिल्ली की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के चार आयोजक भी शामिल है। इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के जिन 4 आयोजकों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान गोपाल जी आनंद, समीर सहगल, मानव सिंघल और भास्कर अरोड़ा के रूप में की गयी है। इसी कंपनी को 2 से 4 अक्टूबर तक क्रूज पर आयोजित होने वाली पार्टी की जिम्मेदारी थी। वही इसके अलावे 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक आर्यन का दोस्त और एक ड्रग पैडलर शामिल है। वही गांधी नगर स्थित फोरेंसिंक लैब में आर्यन के फोन को जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद इस फोन से और भी राज खुलने की उम्मीद है।
अब तक इस मामले में एनसीबी ने कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कस्टडी में जो लोग है उनके नाम हैं..आर्यन खान, मुनमुन धमेचा,अरबाज मर्चेंट, इसमीत सिंह,मोहक जसवाल,गोमित चोपड़ा, नुपुर सारिका, विक्रांत छोकरी, अब्दुल कादिर शेख, श्रेयस नायर, मनीष राजगरिया, अविन साहू, गोपालजी, आनंद, समीर सहगल, मानव सिंघल और भास्कर अरोड़ा। फिलहाल एनसीबी ने आर्यन के फोन की क्लोनिंग कर उसे फोरेंसिग जांच के लिए भेजा है।
वॉट्सऐप चैटिंग के जरिए ड्रग्स को लेकर कई अहम जानकारियां एनसीबी को मिली हैं। इनमें कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भी शामिल हैं। गांधी नगर स्थित फोरेंसिंक लैब में आर्यन के फोन को जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद इस फोन से और भी राज खुलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि आर्यन 7 अक्टूबर तक के लिए NCB की कस्टडी में हैं। मुंबई से गोवा जा रहे इस क्रूज पर NCB द्वारा की गई छापेमारी में हशीश, एमडी, कोकीन की भारी मात्रा पाई गई थी।
NCB को इस ड्रग्स पार्टी की सूचना मिली थी। यह पता चला था कि इस पार्टी में शामिल होने के लिए 80 हजार रुपए से लेकर लाखों रुपए तक वसूले गए थे। इसी सूचना के आधार पर पार्टी में शामिल होने के बहाने NCB के कुछ अधिकारी क्रूज में घुस गए। अंदर का नजारा देखने के बाद इस टीम ने बाहर बैठे अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद NCB टीम ने शनिवार की रात छापेमारी की जिसमें कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल था।