ARWAL CRIME NEWS: कंस्ट्रक्शन कंपनी की गाड़ियों को किया आग के हवाले, नक्सली हमले की आशंका

ARWAL CRIME NEWS: कंस्ट्रक्शन कंपनी की गाड़ियों को किया आग के हवाले, नक्सली हमले की आशंका

ARWAL: अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के मखमीलपुर में 20 दिन से सड़क निर्माण कार्य में जुटी मां कामख्या कंस्ट्रक्शन की पांच गाड़ियों को असमाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। हालांकि आग किसने लगाई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना से कंपनी को एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। 


जिस तरह से वाहनों में आग लगाई गयी है उसे देखकर नक्सली हमले की आशंका जतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक करपी थाने से महज दो किलोमीटर दूर मखमिलपुर-करपी पथ पर स्थित पेट्रोल पंप पर इस घटना को अंजाम दिया गया। बताया जाता है कि मेहंदिया थाना क्षेत्र के सोहसा निवासी शैलेश कुमार की मां कामाख्या कंस्ट्रक्शन कंपनी को 12 माइल से करपी तक सड़क का निर्माण कार्य का कांट्रेक्ट मिला हुआ है। 


20 दिन पहले कंपनी ने निर्माण कार्य शुरू किया था। सड़क निर्माण में आधा दर्जन जेसीबी, रोड रोलर, ट्रैक्टर सहित कई वाहनों को लगाया गया है। दिनभर काम के बाद गाड़ियों को उसी पथ में संचालित कर पेट्रोल पंप के परिसर में खड़ा कर दिया जाता है। मध्य रात्रि में बैखौफ अपराधी ने एक-एक कर पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया।


जेसीबी, रोड रोलर, ट्रैक्टर समेत कुल पांच वाहन धू-धूकर जल कर खाक हो गया। सूचना पर पुलिस व अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही अरवल एसपी राजेंद्र कुमार भील घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर  जांच पड़ताल की जा रही हैं।