'Article 370' के मेकर्स को बड़ा झटका, गल्फ देशों में बैन हुई फिल्म

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 26 Feb 2024 03:23:40 PM IST

'Article 370' के मेकर्स को बड़ा झटका, गल्फ देशों में बैन हुई फिल्म

- फ़ोटो

DESK: कश्मीर में अनुच्छे 370 को हटाए जाने पर बनी एक्ट्रेस यामी गौतम की थ्रिलर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ काफी सुर्खियों बटोर रही है। दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स के कारण फिल्म की अच्छी कमाई भी हो रही है लेकिन इसी बीच इस फिल्म के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है।


दरअसल, फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को को खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया है। इस फिल्म को गल्फ देशों इराक, कुवैत, बहरीन, ओमान, कतर, दोहा, संयुक्त अरब और संयुक्त अरब अमीरात में प्रतिबंधित कर दिया गया है। बॉलीवुड फिल्मों का खाड़ी देशों में काफी क्रेज रहता है और हिंदी फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है लेकिन ‘आर्टिकल 370’  पर बैन लगाना काफी हैरान कर देने वाला है।


‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के तीन दिन में ही अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर ली है। पहले दिन 6.12 करोड़, दूसरे दिन 9.8 करोड़ रुपये और तीसरे दिन संडे को फिल्म ने 10.5 करोड़ का कलेक्शन किया। ‘आर्टिकल 370’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 34.71 करोड़ है। बता दें कि पीएम मोदी ने ने एक रैली के दौरान फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का जिक्र किया था जिससे लोगों में इसको लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई थी।