ARRAH: बड़ी खबर आरा से जहां संदेश विधानसभा से आरजेडी विधायक अरुण यादव के खिलाफ कोर्ट ने गैरजमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इस मामले में केस के आईओ कोर्ट में डायरी जमा किया है. फिलहाल आरोपी राजद विधायक अरुण यादव फरार है और उसका पिछले 48 घंटे से मोबाइल स्विच ऑफ है.
इससे पहले विधायक को पकड़ने के लिए पुलिस पटना, लसाढ़ी, अगिआंव सहित कई उसके ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. लेकिन विधायक कहां हैं. इसका कोई सुराग नहीं है. मामले की एसआईटी और डीआईयू टीम सकते में है. पुलिस मोबाइल सर्विलांस के सहारे भी विधायक को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है. लेकिन विधायक का मोबाइल पिछले 48 घंटे से बंद बता रहा है.
इससे पहले बुधवार को भी पुलिस ने विधायक अरुण यादव के पटना सचिवालय स्थित सरकारी आवास सहित उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दिन देर रात भोजपुर एसपी के आदेश पर विधायक के तीनों बॉडीगार्ड को क्लोज कर लिया गया. बता दें कि सेक्स रैकेट की पीड़ित किशोरी के कोर्ट में विधायक का नाम लिया है. जिसके बाद से पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. कोर्ट ने वारंट जारी करने से पहले पुलिस से डायरी की मांग की थी. जिसे लेकर केस के इनवेस्टिगेटिव ऑफिसर इंस्पेक्टर चंद्रशेखर गुप्ता कोर्ट पहुंचे थे.