ARRAH: आरा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने आलू व्यवसायी पर गोली चला दी। फायरिंग कर रहे अपराधियों को पुलिस में दौड़कर दबोच लिया। दरअसल पूरा मामला भोजपुर जिले के आर नवादा थाना क्षेत्र पूर्वी गुमटी के पास की है जहां देर शाम रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने एक आलू व्यवसायी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।
इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि इस दौरान आलू कारोबारी बाल-बाल बच गये। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे क्रॉस मोबाइल के जवानों ने खदेड़कर दो बदमाशों में से एक को दबोच लिया। जबकि दूसरा बदमाश हथियार लेकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोग भी जुट गए। जिसके बाद पकड़े गए बदमाश की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।
बताया जाता है कि पीड़ित दुकानदार नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी स्व. श्रीभगवान गुप्ता के पुत्र आलू कारोबारी विनोद कुमार गुप्ता है। वह पेशे से थोक आलू-प्याज का बिजनेस करते हैं। पूर्वी गुमटी स्थित कुलपति आवास के पास अपना दुकान चलाते हैं। दो बदमाश उनसे रंगदारी मांगने आए थे।
जब रंगदारी देने से विनोद गुप्ता ने इनकार कर दिया तब बदमाश ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। किस्मत अच्छी थी कि आलू व्यवसायी बाल-बाल बच गये। उधर घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच और मामले की छानबीन में जुट गए। वही पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है।