DESK : कोरोना का इलाज कब आरोग्य संजीवनी पॉलिसी में कवर होगा. यदि आपको कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होते हैं तो आरोग्य संजीवनी पॉलिसी के तहत बीमा धारक को इलाज का खर्च मिलेगा.
उसके लिए बीमा नियामक इरडा ने कहा है कि सभी 29 कंपनियों की ओर से दी जा रही इस पॉलिसी पर यह बात लागू होगी. इस स्कीम के लिए फिलहाल ₹1000 के निवेश पर एक लाख तक का कवर मिलता है. इसके साथ ही ग्राहकों के पास पांच लाख तक का हेल्थ बीमा कवर लेने का विकल्प है. जिसके लिए आपको पांच हजार चुकाने हों.
आईआरडीए की ओर से जारी एक बयान में संजीवनी पॉलिसी के तहत कोरोना के इलाज को भी कवर किए जाने की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही बीमा नियामक ने यह साफ कर दिया है कि फिलहाल चल रही सभी मेडिक्लेम पॉलिसी में कोरोना के इलाज को भी शामिल किया जाएगा. इस साल 2 जनवरी को एक सर्कुलर जारी किया था जिसमें हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को ग्राहकों को स्टैंडर्ड बीमा पॉलिसी ऑफर करने का निर्देश दिया था. यह इंश्योरेंस प्रोडक्ट पॉलिसी धारकों की बुनियादी जरूरतों पर केंद्रीत है.