सेना में भर्ती होने वाले जवानों के लिए खुशखबरी, 65 हजार अभ्यर्थियों ने भरा है फॉर्म,अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए की गई है खास व्यवस्था

सेना में भर्ती होने वाले जवानों के लिए खुशखबरी, 65 हजार अभ्यर्थियों ने भरा है फॉर्म,अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए की गई है खास व्यवस्था

PATNA: सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. दानापुर में आयोजित होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में 65 हजार युवाओं ने भर्ती के लिए आवेदन किया है. यह भर्ती प्रक्रिया 2 सितंबर से 15 सिंतबर तक चलेगी जिसमें करीब पांच हजार अभ्यर्थी बहाली प्रक्रिया में रोजाना हिस्सा लेंगे. 65 हजार अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा सबसे पहले भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच की जाएगी और इसमें पास होने वाले अभ्यर्थी ही बहाली प्रक्रिया में आगे बढ़ पाएंगे. बहाली प्रक्रिया की जानकारी देते हुए ब्रिगेडियर एच एस जग्गी ने बताया है कि अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए खास व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग दिनों के लिए एक निश्चित संख्या में ही उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि दो सितंबर को कुल 4हजार 1सौ 65 अभ्यर्थी बहाली प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. जबकि तीन सिंतबर को करीब 5 हजार अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. वहीं इस बहाली प्रकिया के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के अलावा सेना के जवान भी बहाली ग्राउंड की जगह मुस्तैद रहेंगे. https://youtu.be/r6oeTX6kino प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम बहाली प्रक्रिया में किसी तरह की दिक्कर नहीं हो इसके लिए प्रशासन की तरफ से भी तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. आनंद बाजार, पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन, दानापुर रेलवे स्टेशन और सगुना मोड़ पर इसके लिए हेल्प डेस्क बनाया जाएगा. डेस्क पर मजिस्ट्रेट और पुलिस तैनात रहेगी. ट्रैफिक एसपी यातायात व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे. भर्ती स्थल और ड्रॉप गेट बनेगा. उधर पुलिस की एक टीम असामाजिक तत्वों और दलालों पर सख्ती से नजर रखेगी. दानापुर से पंकज की रिपोर्ट