Army Land Scam: रांची के पूर्व DC छवि रंजन को बड़ा झटका, ED कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की

Army Land Scam: रांची के पूर्व DC छवि रंजन को बड़ा झटका, ED कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की

RANCHI: फर्जी कागजात के आधार पर सेना की जमीन खरीद-बिक्री के मामले में पिछले तीन महीने से जेल में बंद रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को ईडी की कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। ईडी कोर्ट ने छवि रंजन को जमानत देने से इनकार करते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया है। 


दरअसल, आर्मी लैंड स्कैम के आरोपी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की जमानत याचिका पर रांची के पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को अपना फैसला सुना दिया है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने छवि रंजन की याचिका खारिज करते हुए उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया है। अब छवि रंजन अपनी नियमित जमानत के लिए हाईकोर्ट का रूख कर सकते हैं। 


बता दें कि लैंड स्कैम मामले से जुड़े अन्य आरोपियों अफसर अली, अमित अग्रवाल और प्रदीप बागची की जमानत याचिका पहले ही कोर्ट से खारिज हो चुकी है। छवि रंजन इसम मामले में बीते तीन माह से जेल की सलाखों के पीछे हैं और जमानत की कोशिश कर रहे हैं। उधर, जमीन घोटाले के मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी कर 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है।