1st Bihar Published by: Updated Sat, 28 Mar 2020 04:14:23 PM IST
- फ़ोटो
DESK : इस वक्त की बड़ी खबर मध्य प्रदेश के जबलपुर से आ रही है, जहां आर्मी बेस वर्कशॉप में ब्लास्ट हुआ है. इस हादसे में मौके पर ही एक जवान शहीद हो गया, वहीं तीन जवान गंभीर रुप से घायल हो गया है.
घायल जवान को इलाज के लिए मिल्ट्री अस्पताल ले जाया हैं, जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक सुरक्षा संस्थान 506 आर्मी बेस वर्कशॉप स्थित GCF फैक्ट्री के गन रिपेयर सेक्शन में नाइट्रोजन गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से यह हादसा हुआ है.
ब्लास्ट इतना तेज था कि इसकी आवाज दूर तक गई. विस्फोट की सूचना मिलते ही सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही एक दर्जन से अधिक दमकल वाहन आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गए हैं.