Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर ACC का बड़ा फैसला, अब विनर को मिलेंगे इतने पैसे; इस तरह प्लेयर होंगे मालामाल Train Accident At Kiul Junction: टला बड़ा रेल हादसा, तीन डब्बे ट्रैक से उतरे; लखीसराय-किऊल रेलखंड पर आवागमन प्रभावित CM Fellowship Scheme Bihar : मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को मिली मंजूरी, IIM बोधगया में होगी ट्रेनिंग बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल Bihar News: एक बार फिर बिहार आ रहे हैं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, 6 दिनों तक यहां करेंगे प्रवास SSC की सख्ती: सोशल मीडिया पर पेपर डिस्कशन पर रोक, उल्लंघन किया तो होगी जेल और देना होगा 1 करोड़ का जुर्माना SSC की सख्ती: सोशल मीडिया पर पेपर डिस्कशन पर रोक, उल्लंघन किया तो होगी जेल और देना होगा 1 करोड़ का जुर्माना Jitiya Vrat 2025: किस दिन मनाया जाएगा जितिया व्रत, जानिए... तिथि और नियम Bihar Politics: जहानाबाद में सुदय यादव के खिलाफ अल्पसंख्यक समाज में खोला मोर्चा , नए उम्मीदवार की मांग हुई तेज
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Fri, 06 Jan 2023 07:58:47 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बिहार सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के खिलाफ चल रहे आर्म्स एक्ट के मामले में एमपी एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायाधीश मुंशीलाल गौतम के न्यायालय में जजमेंट नहीं सुनाया गया है। दरसअल, एमपी एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायाधीश मुंशीलाल गौतम का दूसरे जिला में तबादला किया गया है जिस कारण विशेष न्यायाधीश ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा मामले में जजमेंट नहीं सुनाई है।
बता दें कि, मुजफ्फरपुर बालिका गृह जांच के दौरान सीबीआइ के डीएसपी ने मंजू वर्मा के घर में रखी पेटी से 50 जिंदा कारतूस जब्त किया था। जिसके बाद इस कारतूस को सीबीआई की टीम द्वारा चेरिया बरियारपुर पुलिस थाने को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं,इसी थाने में बिहार सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला 143/2018 दर्ज कराया था। अब इसी मामले को लेकर अदालत में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा एवं उनके पति चंद्रशेखर वर्मा भी उपस्थित थे। लेकिन, इस जजमेंट को टाल दिया गया गया।
जानकारी हो कि, मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के मामले में जजमेंट नहीं होने की मुख्य वजह एमपी एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायाधीश मुंशीलाल गौतम का दूसरे जिला में तबादले के बाद अब तक इस मामले में किन्हीं का विशेष न्यायाधीश के रूप में पदस्थापना नहीं होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, अब यह मामला तब तक लंबित चलेगा जबतक एमपी एमएलए न्यायालय में किन्हीं विशेष न्यायाधीश का पदस्थापना नहीं हो जाता है। हालांकि मुकदमा जजमेंट पर निश्चित रहने के कारण आज पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा न्यायालय में सदेह हाजिर हुए थे। अगली सुनवाई 16 जनवरी 2023 को रखी गई है।
गौरतलब हो कि, जेडीयू नेत्री मंजू वर्मा जब बिहार सरकार में समाज कल्याण विभाग की मंत्री थीं। तभी,इनकी नाक के नीचे बालिका गृह कांड घटित हुआ था, जहां 34 लड़कियों के साथ रेप की घटना घटी थी। इस कांड के उजागर होने के बाद मंजू वर्मा पर इस्तीफे का दबाव बना और आखिरकार उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना भी पड़ा था। इस पूरे मामले में कथित रूप से मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा के भी शामिल होने की बात सामने आई थी।