VAISHALI : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. सूबे में शराबबंदी होने के बावजूद भी लगभग सभी जिलों में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है. ताजा खबर वैशाली जिले की है. जहां आर्केस्ट्रा में शराब पीने के बाद नशे में धुत अपराधियों ने होटल में ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 77 को बिठौली के पास जाम कर बवाल काटा.
वारदात जिले के भगवानपुर थाना इलाके की है. जहां नशे में धुत कार सवार अपराधियों ने एनएच 77 पर लाइन होटल में जमकर गोलीबारी की. आक्रोशित लोगों ने एनएच 77 को बिठौली के पास जाम कर दिया. जिसके कारंण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मेन रोड पर वाहनों का परिचालन घंटों ठप रहा. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे कर लोगों को समझाया.
होटल संचालक संजय सिंह ने बताया कि बीती रात दशहरा के मौके पर आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें शराबी मस्ती में झूम रहे थे. लड़की, शराब और अश्लील गानों के साथ रात भर पार्टी चलती रही. रात के अंधेरे में डीजे लाइट और भोजपुरी की अश्लील गानों पर लड़कियां डांस करती रहीं. नशे में धुत 5 अपराधी कार से आये और होटल में गए. वे लोग गाली-गलौज करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. उन्होंने कई राउंड फायरिंग की. होटल मालिक जैसे-तैसे कर अपनी जान बचा कर भागा.
वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटनास्थल से पुलिस ने कई खोखा बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.