DESK : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शुरू हुई एनसीबी की जांच की रफ्तार अब बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल तक पहुंच गई है. एक्टर अर्जुन रामपाल आज पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर पहुंचे हैं, जहां उनसे ड्रग्स केस को लेकर पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि इस से पहले एनसीबी ने उनकी लिव इन पार्टनर गैब्रिएला से पूछताछ कर चुकी है. अर्जुन रामपाल के घर पर एनसीबी ने सर्च ऑपरेशन चलाया था और इस दौरान उनके घर से बैन की गई दवाईयां बरामद की गई थी, जिसके बाद एनसीबी ने उनके लिव इन पार्टनर गैब्रिएला को समन भेजा था.
वहीं NCB ने ऑस्ट्रेलियन मूल के आर्किटेक्ट पॉल बार्टल को सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है. पॉल बार्टल अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला के भाई का करीबी है. पॉल बार्टल से गुरुवार को एनसीबी ने नौ घंटे तक पूछताछ की थी और उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.