BIHAR NEWS : सुबह वाले अर्घ्य के दौरान ओवरलोड नाव तालाब में पलटी, 2 लोगों की मौत

BIHAR NEWS : सुबह वाले अर्घ्य  के दौरान ओवरलोड नाव तालाब में पलटी,  2 लोगों की मौत

CHHAPRA : बिहार के छपरा में आज सुबह अर्घ्य देने के दौरान एक हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की जान चली गई। दरअसल, तरैया थाना इलाके  के पचभिंडा गांव स्थित एक बड़े पोखरा में आज सुबह ओवरलोड नाव पलट गई। छोटी सी नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे। हादसे में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई, वहीं 8 अन्य लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए। इन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद गांव में छठ पूजा की खुशी मातम में बदल गई। 


जानकारी के मुताबिक, गांव के बड़ा पोखरा पर आज छठ महापर्व का सुबह वाला अर्घ्य दिया जा रहा था। इसी दौरान एक छोटी सी नाव पर करीब 10 लोग सवार थे। नाव ओवरलोड होने की वजह से नाव किनारे से थोड़ी ही दूर जाने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। किसी तरह ग्रामीणों ने 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। 


वहीं, इस हादसे में मृतकों की पहचान पचभिंडा गांव के रहने वाले बीट्टू कुमार सिंह के रूप में की गई है। वह घर का इकलौता बेटा भी था। बता दें, उसके पिता का भी पहले देहांत हो चुका है। घर का अकेला चिराग बूझ जाने की वजह से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं दूसरे मृतक की पहचान दसई मांझी के रूप में हुई है। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नाव पर सवार लोग पानी में गिरते हुए नजर आ रहे हैं। 


इधर, हादसे की जानकारी पुलिस को दो गई, जिसके बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।