ARARIYA: इस वक्त की बड़ी खबर अररिया से आ रही है, जहां अरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया है. इस हमले में थाना प्रभारी घायल हो गए हैं.
मामला अररिया के महलगांव ओपी के चौकता गांव की है, जहां गुरुवार को पुलिस की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी. आरोपी को गिरफ्तार देख महिलाएं भड़क गईं और उसे छुड़ाने के लिए पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया.
इस हमले में चौकता थाना प्रभारी घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए हैं.