1st Bihar Published by: Updated Mon, 05 Oct 2020 11:38:48 AM IST
- फ़ोटो
ARARIYA : बिहार के अररिया में पत्नी की बेवफाई से परेशान शख्स ने फेसबुक लाइव कर मौत को गले लगा लिया. जहर खाने के दौरान उसने फेसबुक लाइव किया और कहा कि मौत के बाद इंसाफ की मांग की.
बताया जा रहा है कि सिमराहा के रहने वाले हेमंत गुप्ता की पत्नी ने अपने पड़ोस में रहने वाले युवक से शादी कर ली. जिसे हेमंत बर्दाश्त नहीं कर पाया और कमरा बंदकर के जहर खा लिया. इस दौरान उसने फेसबुक लाइव आकर इंसाफ की मांग की. फेसबुक लाइव के दौरान उसने कहा कि मैं हेमंत गुप्ता पूरे होश हवास में बयान देता हूं कि मेरी पत्नी मुन्नी देवी को राकेश साह ने जबरन कब्जा कर कोर्ट मैरिज कर ली है. इसको हम बर्दाश्त नहीं कर पाए. मैं सुसाइड करने जा रहा हूं. मेरे मरने के बाद मुझे इंसाफ चाहिए.
युवक का फेसबुक लाइव देखते ही कुछ लोग उसके घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया तो वह बेहोश मिला.आनन-फानन में लोग उसे लेकर अररिया सदर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई.