ARARIYA: लापता बच्चे का शव मिला. जिसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए. ग्रामीणों ने महिला पर हत्या का आरोप लगाकर पहले तो पिटाई की फिर महिला को लकड़ी पर केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. घटना अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के भोड़हा बेलगच्छी की है.
लापता बच्चे के शव मिलने पर भड़के लोग
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार को 9 माह का बच्चा गायब हो गया था और आज उसका शव मिला. बच्चे के परिजनों ने सजनी देवी नाम के महिला पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगाकर पिटाई कर दी. इससे भी मन नहीं माना तो बच्चे के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने पिटाई कर महिला को जिंदा जलाकर मार डाला. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.
महिला के घर से पीछे से मिला बच्चे का शव
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुबोध कुमार का बेटा सोमवार की रात से गायब था. घरवालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. मंगलवार की सुबह सजनी देवी के घर के पीछे बच्चे का शव पुआल में छुपाकर रखा हुआ मिला. इसकी सूचना मिलने के बाद बच्चे के परिजनों के साथ ग्रामीण भड़क गए और हत्या का आरोप सजनी देवी पर लगाने लगे. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.