1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 18 Aug 2023 05:38:02 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के अररिया के रानीगंज में एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार विमल कुमार की हत्या पर वीआईपी ने शोक प्रकट किया है और हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग सरकार से की है।
विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की हत्या से पूरा वीआईपी परिवार मर्माहत है। उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन से इस मामले की जांच करवा कर जल्द दोषियों के गिरफ्तारी की मांग की।
उन्होंने कहा कि विमल मिलनसार, सामाजिक और निर्भीक पत्रकार थे, उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। बता दें कि शुक्रवार की सुबह दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता विमल कुमार की घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।