1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Jul 2024 06:43:00 PM IST
- फ़ोटो
ARARIA: फारबिसगंज प्रखंड के मझुआ-अम्हारा ग्रामीण सड़क मार्ग में वर्षों पहले बना पुल ध्वस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क मार्ग में तीन छोटे-छोटे पुल थे। जिसमें एक पुल पहले ही बाढ़ के पानी में बह गया था। जिस जगह पर पाइप डालकर मिट्टी भरा गया वहीं दूसरा पुल भी पानी में बह गया।
इस पुल के बह जाने से आवागमन बाधित हो गया है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। लोगों ने कहा कि विभागीय उदासीनता के कारण बरसात के दिनों में लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने-जाने में काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। वही विभागीय अधिकारियों की मानें तो इस जगह पहले से पुल क्षतिग्रस्त था। जिसकी जानकारी विभाग को दी गई है। इस जगह नये पुल का निर्माण होना है जिसे लेकर विभाग को प्रपोजल भेजा गया है।