ARARIA: अररिया में चोरी के आरोप में युवक को दबंगों ने खौफनाक सजा दी थी। दबंगों ने पहले युवक को पीटा फिर उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च भर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरजेडी और तेजस्वी यादव ने भी इस वीडियो को एक्स पर शेयर कर बिहार की एनडीए सरकार पर हमला बोला था। इसे नीतीश कुमार और बीजेपी का गुंडाराज करार दिया था।
वीडियो के वायरल होने के बाद एक्शन में आई बिहार पुलिस ने अररिया के इस्लामनगर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मोहम्मद शफात और रवि नामक दो आरोपियों को दबोचा गया जबकि 5 आरोपी अब भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी आरजेडी ने इस आपत्तिजनक वीडियो को अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया था। तेजस्वी यादव ने लिखा था कि बिहार में तालिबान राज! बीजेपी/NDA बिहार में सत्ता में मौज से है इसलिए जातिवादी गोदी मीडिया मौन है। हम और हमारा दल दलितों,पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक और हिस्सेदारी की बात करते है इसलिए जातिवादियों को हमारा शासन हमेशा जंगलराज नजर आता है।
दरअसल, आरोपियों को शक था कि युवक ने उनके इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने युवक से सच उगलवाने के लिए पहले उसके साथ मारपीट की और बाद में हैवानियत को अंजाम दे डाला। वायरल वीडियो में कुछ लोगों ने युवक का बांध दिया है। एक ने उसे पकड़ रखा है और दूसरे ने उसकी पैंट खोल दी। इसके बाद युवक को आगे की तरफ झुकाया और उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे युवक चिल्ला रहा है और आरोपियों को उसके ऊपर दया भी नही आ रही है। आरोपी उसके प्राइवेट पार्ट में पेन से लाल मिर्च पाउडर भरते दिख रहे हैं। बाद में युवक को पैंट पहनाकर उसे स्टूल पर बैठा दिया। वायरल वीडियो में करीब एक दर्जन लोग नजर आ रहे हैं। कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं और कुछ दरिंदगी को अंजाम देते दिखते हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ की जा रही है। जबकि 5 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस घटना को लेकर आरजेडी ने सरकार को घेरने की कोशिश की है। आरजेडी ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, “यह है नीतीश भाजपा का महागुंडाराज-महाजंगलराज! यह तालिबान से भी बदतर है। CM को होश-ओ-हवास नहीं है। प्रतिदिन बिहार में सैंकड़ों मर्डर हो रहे है”।